Advertisement
कैमूर से हार कर भी रोहतास राफेल प्री क्वार्टर फाइनल में
मोहनिया सदर (कैमूर) : प्रभात खबर के तत्वावधान में राज्यभर में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट ‘आओ गोल करें’ के ग्रुप-ई का अंतिम लीग मैच कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के निशांत सिंह स्टेडियम में शनिवार को कैमूर चैंपियन व रोहतास राफेल के बीच खेला गया. मैच में कैमूर चैंपियंस ने रोहतास राफेल को दो शून्य […]
मोहनिया सदर (कैमूर) : प्रभात खबर के तत्वावधान में राज्यभर में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट ‘आओ गोल करें’ के ग्रुप-ई का अंतिम लीग मैच कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के निशांत सिंह स्टेडियम में शनिवार को कैमूर चैंपियन व रोहतास राफेल के बीच खेला गया.
मैच में कैमूर चैंपियंस ने रोहतास राफेल को दो शून्य से रौंद दिया. रोहतास राफेल ने इससे पूर्व इस लीग के दूसरे मैच में अजातशत्रु औरंगाबाद को 5-0 से हराने के बाद बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरी थी, पर कैमूर चैंपियन की टीम के आगे उसकी एक नहीं चल सकी.
हालांकि रोहतास को हरा कर भी कैमूर चैंपियन की क्वार्टर फाइनल खेलने की कसक पूरी नहीं हो सकी. गोल औसत के अाधार पर रोहतास राफेल की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. खेल मैदान में उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद रोहतास सह कैमूर के विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह ने फुटबॉल को किक मार कर मैच का उद्घाटन किया. खेल दोपहर 2:58 बजे शुरू हुआ.
मैच शुरू होने के 12 वें मिनट में ही 11 नंबर जर्सी पहने कैमूर चैंपियन के खिलाड़ी विमलेश कुमार सिंह ने पहला गोल दाग कर रोहतास राफेल पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. कैमूर के खिलाड़ियों द्वारा रोहतास का किला भेदे जाने के बाद रोहतास राफेल के खिलाड़ी अपने कप्तान रवि रंजन पासवान के नेतृत्व में खेल रही रोहतास राफेल के खिलाड़ियों ने कैमूर टीम के विरुद्ध ताबड़तोड़ आक्रमण किये पर कैमूर टीम के कप्तान राम लखन पासवान के साथी खिलाड़ी राफेल के हर हमले का माकूल जवाब देते रहे. दोनों टीमों के बीच हो रहे इस आक्रामक खेल में दर्शकों ने खिलाड़ियों का भरपूर उत्साह वर्धन किया. अजातशत्रु औरंगाबाद की टीम को पांच शून्य की करारी शिकस्त देने वाले रोहतास राफेल के खिलाड़ियों को यह अंदाजा भी नहीं था कि कैमूर टीम इतनी आसानी से उसके अभेद रक्षण पंक्ति को भेद देगी और गोल पोस्ट में गोल दाग देगी.
हॉफ टाइम के बाद उत्साह से भरी कैमूर टीम के खिलाड़ी विमलेश कुमार सिंह ने दूसरा गोल दाग कर रोहतास राफेल हौसले को पस्त कर दिया. मैच समाप्त होने तक रोहतास राफेल के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर सके. खेले गये मैच में विजय का सेहरा बेशक कैमूर चैंपियन के सिर बंधा, लेकिन उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. यदि कैमूर चैंपियन इस मैच में कम से कम पांच शून्य से रोहतास राफेल को पराजित करती, तो प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती. लेकिन, कैमूर चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को दो गोल से ही संतोष करना पड़ा.
इससे पहले टूर्नामेंट में पहला मैच कैमूर चैंपियन व अजातशत्रु औरंगाबाद के बीच खेला गया था, जिसमें औरंगाबाद की टीम ने कैमूर चैंपियन को एक शून्य से पराजित किया था. इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मैच रोहतास राफेल बनाम अजातशत्रु औरंगाबाद के बीच खेला गया था. जिसमें रोहतास राफेल ने अजातशत्रु औरंगाबाद को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में निर्णायक रेफरी के रूप में इंद्रजीत कुमार व लाइनमैन के रूप में मुकेश राय, बादल कुमार व अरुण कुमार शामिल थे.
एमएलसी ने आयोजन को सराहा
फुटबॉल मैच के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एमएलसी संतोष सिंह ने कहा की ऐसे रोचक टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में उत्साह बढ़ता है. फुटबॉल मैच से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. साथ ही विषम परिस्थिति में जूझने की क्षमता में बढ़ोतरी होती है. इस प्रकार के फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभा उभर कर उचित स्थान व सम्मान पा सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement