चैनपुर (कैमूर) : चैनपुर थाने में तैनात जमादार जफर इमाम को ऑन ड्यूटी मसाज करना भारी पड़ गया. ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में मसाज करानेवाले जमादार को एसपी फरोगुद्दीन ने सस्पेंड कर दिया. जाफर इमाम पर ऑन ड्यूटी थाने में ही मसाज कराने का आरोप लगाया गया था.
गौरतलब है कि थाने में ड्यूटी के दौरान फरियादी के सामने वर्दी में ही जमादार मालिश करा रहे थे. मालिश कराने के दौरान ही एक महिला फरियादी से वह अभद्रता से बात भी कर रहे थे. इस घटना को थाने में बैठे एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया.
उस वक्त कई लोग थाने में मौजूद थे, जिनके सामने ये सारा वाकया हुआ. वीडियो बनाने के बाद वह शख्स वहां से निकल गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही देखते ही देखते यह वायरल हो गया और हर तरफ इसी बात की चर्चा होने लगी. यह घटना मीडिया की सुर्खियां भी बनी. वीडियो पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के पास भी पहुंचा, जिसके बाद आनन-फानन इस मामले की थानाध्यक्ष से जांच करायी गयी. जांच में पाया गया कि ड्यूटी के दौरान जमादार एक व्यक्ति से मालिश करवा रहा था, जोकि अनुशासनहीनता व कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है. जांच के बाद एसपी ने जमादार को निलंबित कर दिया.