कैमूर/पटना: बिहार के कैमूर जिले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसने सूबे की पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, वीडियो में एक दरोगा बॉलीवुड फिल्म के थानेदार की तरह एक शख्स से मसाज कराता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आये, जिसके बाद जिले के एसपी ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने का आदेश दिया और वीडियो में नजर आ रहे दारोगा को लाइन हाजिर किया.
मामले को लेकर कैमूर के डीएसपी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि आरोपी दरोगा जफर इमाम की इस हरकत से पुलिस की छवि में दाग लगा है. यही वजह है कि आरोपी के खिलाफ एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है और उसे निलंबित करने के साथ-साथ लाइन हाजिर भी किया है. आरोपी दरोगा का नाम जफर इमाम बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स दरोगा की पीठ, सिर दबाता नजर आ रहा है.
ऐसी भी खबरें हैं कि आरोपी महिलाओं से भी अभद्र भाषा में बात कर रहा है.
पूरा वाकया कैमूर के चैनपुर थाने का है. जब ये सब वाकया हो रहा था तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने दरोगा की इस पूरी हरकत को कैमरे में कैद कर लिया और इसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.