Advertisement
कैमूर : बेटे ने चलायी गोली तो भीड़ ने पिता को पीटकर मार डाला
पटवन को लेकर हुआ विवाद हमले में दो बॉडीगार्ड जख्मी, जान बचाकर भागे एसडीओ मोहनिया नगर (कैमूर) : मोहनिया के वार्ड दो स्थित कर्महरी में सोमवार की देर शाम धान के पटवन को लेकर हुए विवाद में इंद्रजीत चौधरी ने मुन्ना राम को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने […]
पटवन को लेकर हुआ विवाद
हमले में दो बॉडीगार्ड जख्मी, जान बचाकर भागे एसडीओ
मोहनिया नगर (कैमूर) : मोहनिया के वार्ड दो स्थित कर्महरी में सोमवार की देर शाम धान के पटवन को लेकर हुए विवाद में इंद्रजीत चौधरी ने मुन्ना राम को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने इंद्रजीत चौधरी के घर पर हमला बोल दिया व उसके पिता चंद्रदेव चौधरी को पीट-पीटकर मार डाला.
सूचना पर पहुंचे एसडीओ शिवकुमार राउत पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया, जिससे उनके दोनों बॉडीगार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, गोली से जख्मी मुन्ना राम के परिजनों व अन्य लोगों ने मंगलवार की सुबह जीटी रोड को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
गोली मारने से उग्र हुई भीड़ : घटना के बाद सैकड़ों लोगों की उग्र भीड़ ने इंद्रजीत के घर पर हमला बोल दिया, जहां उसके पिता चंद्रदेव चौधरी लोगों के हत्थे चढ़ गये. भीड़ ने उन्हें पीट कर मार डाला. इसके बाद उसके भाई की दुकान पर तोड़फोड़ की.
वहीं, सूचना पर पहुंचे मोहनिया एसडीओ शिवकुमार राउत पर भीड़ ने हमला बोल दिया, जहां बचाने के क्रम में दोनों सुरक्षागार्ड घायल हो गये, जबकि एसडीओ ने भाग कर जान बचायी. मोहनिया थाने भीड़ पर काबू नहीं पा सकी तो कुदरा, रामगढ़, दुर्गावती, कुछिला व कुढ़नी थाने के थानाध्यक्ष दल-बल के साथ व भभुआ पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस के जवान बुलाये गये. इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई. सोमवार की रात से ही वज्र वाहन के साथ पुलिस गांव में कैंप कर रही है. इधर, मंगलवार की सुबह पुलिस के सामने ही उग्र लोग सड़क पर उतर आये, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद हटाया गया.
क्या है मामला
सोमवार की देर शाम मोहनिया के कर्महरी गांव में इंद्रजीत चौधरी ने गांव के ही मुन्ना राम को धान का पटवन करने को कहा, लेकिन मुन्ना ने इन्कार कर दिया. इससे नाराज इंद्रजीत ने हथियार निकाल कर पहले हवाई फायरिंग की, फिर मुन्ना राम को गोली मार दी, जो उसके सीने पर लगी. इससे मुन्ना वहीं गिर गया. गोली की आवाज सुन कर आसपास पटवन कर रहे लोग पहुंचे और उसे स्टेशन रोड स्थित निजी अस्पताल में ले गये, जहां से अनुमंडलीय अस्पताल और फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement