20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर : पुलिसवालों को दौड़ा कर पीटा एक का सिर फोड़ा, उंगली तोड़ी

चेकिंग में आर्मी जवान की बाइक से मिली थी शराब भगवानपुर (कैमूर) : मुंडेश्वरी में नहर के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ पकड़े गये आर्मी के जवान ने भगवानपुर थाने के जमादार भगवान सिंह व सैप जवानों को लाठी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. हिंसक हुए आर्मी जवान को कब्जे में […]

चेकिंग में आर्मी जवान की बाइक से मिली थी शराब
भगवानपुर (कैमूर) : मुंडेश्वरी में नहर के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान शराब के साथ पकड़े गये आर्मी के जवान ने भगवानपुर थाने के जमादार भगवान सिंह व सैप जवानों को लाठी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
हिंसक हुए आर्मी जवान को कब्जे में लेने में एक जमादार और तीन सैप जवानों को पसीने छूट गये. उसे काबू में करने के लिए भगवानपुर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा, तब जाकर आर्मी का जवान पुलिस की पकड़ में आ सका. इस घटना में जमादार भगवान सिंह का सिर फूट गया है.
वहीं, सैप जवान भी जख्मी हो गये हैं. दूसरी तरफ पुलिस की जबर्दस्त पिटाई से आर्मी का जवान भी जख्मी है. सभी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार गांव का रहनेवाला आर्मी जवान छोटे लाल रवि बाइक से मां मुंडेश्वरी के दर्शन के लिए आया हुआ था. लौटने के दौरान मुंडेश्वरी मोकरी रोड पर भगवानपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. पुलिस ने उक्त आर्मी के जवान की बाइक भी चेकिंग के लिए रुकवायी तो वह आनाकानी करने लगा.
पुलिस ने जबरन उसकी बाइक की डिक्की खुलवायी तो डिक्की से एक बोतल शराब बरामद हुई. इसके बाद आर्मी जवान को गिरफ्तार कर उसे पुलिस जीप में सैप जवानों द्वारा बैठाया गया. गाड़ी में बैठते ही जवान सैप जवान के हाथ में दांत काट कर पुलिस की गाड़ी से कूद गया और पास में खड़े एक चरवाहे की लाठी छीन कर दोबारा पकड़ने आ रहे पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. जमादार भगवान सिंह व सैप के जवान जब उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो लाठी से जोरदार वार कर उन्हें बैकफुट पर जाने को मजबूर कर दिया. इस दौरान जवान ने जमादार भगवान सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी से पीटा.
भगवान सिंह का सिर फूट गया व हाथ की अंगुली भी टूट गयी. सैप जवान कर्जानंद सिंह ने बताया कि वह इतना आक्रामक हो गया था कि पुलिस को जान बचाने के लिए गुहार लगानी पड़ी. वह किसी की पकड़ में नहीं आ रहा था. थाने को सूचना दे अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. अतिरिक्त पुलिस बल के आने के बाद ही उसे पकड़ा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें