10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर जगहों पर नहीं जल रहीं स्ट्रीट लाइटें, नप बेपरवाह

सरकारी विभागों की बदइंतजामी से बिजली की बर्बादी भभुआ सदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभाओं के साथ-साथ जनहित में जारी विज्ञापनों के द्वारा लोगों से व्यर्थ में बिजली नहीं जलाने की अपील कर रहे हैं, ताकि आमजनों तक 24 घंटे बिजली आसानी से पहुंच सके. दूसरी ओर नगर पर्षद और सदर […]

सरकारी विभागों की बदइंतजामी से बिजली की बर्बादी

भभुआ सदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभाओं के साथ-साथ जनहित में जारी विज्ञापनों के द्वारा लोगों से व्यर्थ में बिजली नहीं जलाने की अपील कर रहे हैं, ताकि आमजनों तक 24 घंटे बिजली आसानी से पहुंच सके. दूसरी ओर नगर पर्षद और सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम और सीएम के प्रयासों से नप को या फिर स्वास्थ्य विभाग को कोई लेना-देना नहीं हैं. दिन हो या फिर रात, इन स्थानों पर 24 घंटे लाइटें जलती रहती हैं. 30 लाख रुपये का बिजली बिल विभाग को चुकानी पर रही है.
नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत के एकता चौक, स्टेडियम रोड, सदर अस्पताल के समीप हो या पुराना चौक हर जगह दिन के उजाले में भी बिजली की बर्बादी हो रही है. शहरवासियों का कहना है कि सभी स्ट्रीट लाइटों में अगर लाइट सेंसर कीट का प्रयोग कर दिया जाये, तो बेवजह बिजली और पैसे की बर्बादी को रोका जा सकता है. लेकिन, व्यर्थ की जल रही बिजली पर न तो नप का ध्यान है और ना ही स्वास्थ्य विभाग का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें