भभुआ : बिहारके कैमूर जिले में एक व्यक्ति ने पुरानी दुश्मनी के कारणमंगलवार रात अपने भाई सहित दो लोगों की धारदार हथियार से हमला कर कथित रूप से हत्या कर दी. जबकि, भाभी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक मोहम्मद फरोखुद्दीन ने आज बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र पांडेय (52) और भगवानपुर गांव के एक अन्य व्यक्ति जुडावन साह (60) के रूप में हुई हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छोटन पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. अधिकारी ने बताया कि छोटन पांडेय द्वारा कियेगये हमले में गंभीर रूप से जख्मी रामचंद्र पांडेय की पत्नी पार्वती देवी (50) को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि छोटन पांडेय ने संभवत: पुरानी दुश्मनी के कारण ऐसा किया है. उन्होंने बताया कि तीन-चार साल पहले जुड़ावन साह का बेटा और छोटन पांडेय की बेटी घर से भाग गये थे. इसी दुश्मनी के कारण छोटन ने उनकी हत्या की है.
ये भी पढ़ें… बिहार : गोपालगंज में मुखिया पुत्र की गोली मारकर हत्या, तीन अन्य जख्मी