21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन तीन लोगों ने कटवायी एनआर

मतदान. भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू भभुआ शहर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. उपचुनाव के लिए होनेवाले नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र नहीं भरा. मंगलवार को जिला प्रशासन ने नामांकन को लेकर एसडीओ कार्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक […]

मतदान. भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू

भभुआ शहर : भभुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. उपचुनाव के लिए होनेवाले नामांकन के पहले दिन एक भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र नहीं भरा. मंगलवार को जिला प्रशासन ने नामांकन को लेकर एसडीओ कार्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी थी. नामांकन के लिए विभाग द्वारा सभी तैयारियां की गयी थी. नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण कराने के लिए एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा भभुआ अनुमंडल में धारा 144 लागू की गयी है. धारा 144 का उल्लंघन करनेवाले राजनीतिक दलों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जायेगा. यह धारा शवयात्रा, बरात, हाट, अस्पतालों में जानेवाले मरीजों पर लागू नहीं होगा. इसके साथ ही यह धारा कॉलेज में पढ़नेवाले छात्रों पर भी नहीं लागू होगा.
परिसर में करायी गयी बैरिकेडिंग : भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू पांडेय के असामयिक निधन के बाद 205 भभुआ विधान सभा का पद खाली है. इसके अब उपचुनाव होनेवाला है. मंगलवार से उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीओ ललन प्रसाद ने बताया कि नामांकन के लिए सभी तैयारियां तो पूरी हैं. लेकिन एक भी प्रत्याशी ने पहले दिन नामांकन पत्र नहीं भरा है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी. परिसर में बैरिकेडिंग भी की गयी.
नामांकन के लिए 10 हजार का एनआर : मंगलवार को उपचुनाव में नामांकन कराने के लिए निर्दलीय पद से चुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाया. नाजीर कृष्ण मुरारी रमण ने बताया कि अक्षैवर सिंह, उज्जवल चौबे व विकास कुमार सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने उपचुनाव में नामांकन के लिए 10 हजार रुपये देकर एनआर रसीद कटवाया है. सामान्य वर्ग से 10 हजार, एससी, एसटी महिलाओं के लिए पांच हजार रूपये की एनआर रसीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें