Advertisement
सदर अस्पताल के पीछे मिले जलाये गये दवाओं के रैपर
डीएम के मार्गदर्शन पर जल्द खुलेंगे अस्पताल के सभी बंद दरवाजे भभुआ सदर : सीएस डॉ नंदेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के पिछले परिसर में काफी संख्या में फेंकी व जलाये गये दवाओं के रैपर पाये गये, जिसकी जांच करते हुए सीएस व डीपीएम डॉ […]
डीएम के मार्गदर्शन पर जल्द खुलेंगे अस्पताल के सभी बंद दरवाजे
भभुआ सदर : सीएस डॉ नंदेश्वर प्रसाद ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के पिछले परिसर में काफी संख्या में फेंकी व जलाये गये दवाओं के रैपर पाये गये, जिसकी जांच करते हुए सीएस व डीपीएम डॉ विवेक कुमार सिंह ने यूज किये हुए दवाओं का रैपर बताया.
निरीक्षण के दौरान सीएस ने अस्पताल के इमरजेंसी में बंद पड़े सभी मुख्य दरवाजों का हाल जाना और उनके बंद रखने का कारण पूछा, तो बताया गया कि दलालों को अस्पताल के अंदर दाखिल होने से रोकने के उद्देश्य से डीएम द्वारा उसे डेढ़ वर्ष पहले बंद करने का आदेश दिया गया था, तब से पश्चिम ओर के एक दरवाजे को छोड़ सभी मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था.
सीएस ने इस पर मरीजों की सहूलियत को देखते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार को डीएम से मुख्य द्वार को खुलवाने के लिए मार्गदर्शन मांगे जाने का निर्देश दिया. इसके अलावे सीएस टांका, पट्टी कक्ष व दवा स्टोर कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां बेहतर व्यवस्था सहित दवाओं का स्टॉक रखने का निर्देश दिया.
टांका पट्टी कक्ष में ड्रेसिंग टेबल व बेड की दयनीय स्थिति पर तत्काल उनका रंगरोगन करा सभी पर मैकिंटोश सीट बिछाने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले दिये गये आदेश के बावजूद अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य निर्देशों के पालन में लापरवाही दिखी, तो अस्पताल प्रबंधक को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें फटकार लगायी.
उनके आदेश के बावजूद अस्पताल के बिल्डिंग पर उग आये पेड़-पौधों को नहीं हटाये जाने पर खिन्नता प्रकट करते हुए तत्काल उग आये पेड़ पौधों को हटवाने को कहा. उन्होंने सदर अस्पताल में सभी प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लगाने को कहा.
सीएस ने अस्पताल के मुख्य भवन का भी जायजा लिया़. वहां भी फैली गंदगी को देख लाल हुए और सभी शौचालयों को दुरुस्त करते हुए पानी निकासी के लिए बाहरी परिसर में अतिरिक्त पाइप लगवाने का आदेश अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार को दिया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल मैनेजर मनीषचंद्र श्रीवास्तव, अकाउंटेंट सतीश तिवारी, लिपिक हरेंद्र सिंह व अजय कुमार आदि भी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement