Advertisement
पति व ससुरालवालों पर कराया जानलेवा हमला
भभुआ सदर : सौतिया डाह के चलते एक पत्नी द्वारा पिता व भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पति और ससुराल के अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. पत्नी के पिता और दो भाइयों द्वारा किये गये जानलेवा हमले में पति की हालत काफी गंभीर बतायी जाती है. जबकि, […]
भभुआ सदर : सौतिया डाह के चलते एक पत्नी द्वारा पिता व भाइयों के साथ मिलकर अपने ही पति और ससुराल के अन्य लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. पत्नी के पिता और दो भाइयों द्वारा किये गये जानलेवा हमले में पति की हालत काफी गंभीर बतायी जाती है.
जबकि, बेरहमी से की गयी पिटाई से घायल पति के पिता सहित मां व भौजाई को भी चोटें आयी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट व जानलेवा हमले की यह घटना शहर के वार्ड 13 पोस्टऑफिस गली में मंगलवार की रात आठ बजे घटी. इस मामले में दोनों पक्षों को पुलिस घटना के बाद नगर थाने में ले आयी, जहां सभी से नगर थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ की जा रही थी.
जानकारी के अनुसार, पोस्टऑफिस गली के रहनेवाले श्रीचंद तिवारी के दो बेटे हैं, जिसमे बड़े बेटे व बस चालक शिव नारायण तिवारी की विगत महीने 21 अक्तूबर को झारखंड में हुए बस हादसे में मौत हो गयी थी.
इस बीच घर व अपना सहित परिवार की जिम्मेवारी उनके छोटे बेटे और बेंगलुरु में प्राइवेट वाहन चलानेवाले ऋषिकेश तिवारी के ऊपर आ गयी. उसके द्वारा अपने वृद्ध मां-बाप के अलावे मृत बड़े के पिरवार की जिम्मेवारी उठाना उसकी पत्नी बबली पांडेय को नागवार गुजरा रहा था. अक्सर गोतनी और उसके बच्चों की जरूरतों को पूरा करने पर घर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी शुरू हो गया. लेकिन, बात हद से आगे नहीं बढ़ सकी थी. मंगलवार को ऋषिकेश अपनी बहन को वाराणसी छोड़ कर घर लौटा था कि बोधगया के बहरोर निवासी उसके ससुर उदय लाल पांडेय अपनी पत्नी व दो बेटों रवि पांडेय व राजकुमार पांडेय के साथ आ धमके और बेटी को प्रताड़ित व मारपीट का आरोप लगा उसपर हमला कर दिया.
अचानक लाठी डंडे से की गयी पिटाई से युवक को बचाने पहुंचे पिता श्रीचंद तिवारी, मां चंद्रवती देवी व विधवा भौजाई नीलम कुंवर के साथ भी उनलोगों के द्वारा मारपीट की गयी. पिटाई से सभी लोग घायल हो गये, जिसके बाद मिली सूचना पर तत्काल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए लोगों सहित मारपीट करने में लगे सभी को अपने साथ थाने लेते आयी, जहां गंभीर पिटाई से अचेत पड़े ऋषिकेश, मां चंद्रावती देवी व भौजाई नीलम कुंवर को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कर डॉ. विनय कुमार तिवारी ने इलाज शुरू किया. इस मारपीट मामले में दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने का आवेदन दिया गया है. इस संबंध नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement