Advertisement
महिलाओं के झगड़े में चले धारदार हथियार, छह लोग लहूलुहान
मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ का दोनों परिवारों के पुरुष एक-दूसरे के हुए खून के प्यासे टांगी से हमले में घायल को किया वाराणसी रेफर चैनपुर : कैमूर जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के करकटगढ़ में सोमवार को महिलाओं का आपसी झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों परिवारों के मर्द भी आपस में उलझ […]
मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ का
दोनों परिवारों के पुरुष एक-दूसरे के हुए खून के प्यासे
टांगी से हमले में घायल को किया वाराणसी रेफर
चैनपुर : कैमूर जिले के चैनपुर थानाक्षेत्र के करकटगढ़ में सोमवार को महिलाओं का आपसी झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों परिवारों के मर्द भी आपस में उलझ गये और देखते ही देखते टांगी और गंडासा जैसे धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस वारदात में दोनों पक्षों के छह लाेग घायल हो गये. सिर पर हुए टांगी के वार से अनिरुद्ध यादव का सिर बुरी तरह फट गया, जिससे वह वहीं गिर पड़ा. उसके सिर से निकल रहे खून के फौहरों के बाद भी यह जंग बंद नहीं हुआ और मारपीट जारी रही. जब तक मामला शांत होता, तब तक चार लोग गंभीर हालत में लहूलुहान स्थिति में जमीन पर पड़े थे.
इस झगड़े के बाद एक पक्ष द्वारा दो घायलों को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से दोनों को पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अनिरुद्ध यादव को वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, दूसरे घायल बबुंदर यादव का इलाज चैनपुर में ही किया जा रहा है. बबुंदर को भी सिर पर गंभीर चोट लगी है. वहीं, दूसरे पक्ष के घायलों को लाने के लिए पुलिस करकटगढ़ पहुंच उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लायी. घायल बबलू यादव, रामविलाश यादव, रामवती देवी व अभिराजी कुंवर का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
दो आरोपितों को भेजा जेल: थानाध्यक्ष अभय कुमार ने झगड़े का कारण खेत में पशु चराना बताया और कहा कि दोनों ही पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement