Advertisement
हटाये गये दुर्गावती व कुदरा के थानेदार
भभुआ कार्यालय. सोमवार की देर रात एसपी हरप्रीत कौर ने दुर्गावती के थानेदार अनिल कुमार पांडेय व कुदरा के थानेदार विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी के गोपनीय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार को दुर्गावती का थानेदार व बेलांव के थानेदार सुदामा कुमार सिंह को कुदरा का नया थानेदार बनाया गया […]
भभुआ कार्यालय. सोमवार की देर रात एसपी हरप्रीत कौर ने दुर्गावती के थानेदार अनिल कुमार पांडेय व कुदरा के थानेदार विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है.
एसपी के गोपनीय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार को दुर्गावती का थानेदार व बेलांव के थानेदार सुदामा कुमार सिंह को कुदरा का नया थानेदार बनाया गया है. जबकि, चैनपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार ठाकुर को बेलांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
मंगलवार को उक्त सभी थानेदारों ने अपने-अपने थाने में पदभार ग्रहण कर लिया है. इधर, एसपी ने बताया कि दुर्गावती व कुदरा थाना क्षेत्र में एनएच दो पर लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. उक्त थानाध्यक्षों का अपने थाने पर नियंत्रण नहीं था. जांच में गश्ती दल द्वारा अवैध वसूली के मामले सही भी पाये गये, जिसके बाद कुदरा व दुर्गावती थाने के थानेदार को हटाया गया है.
दुर्गावती थाने में तैनात एएसआइ मोहम्मद फारूख खान को लाइन हाजिर किया गया. दुर्गावती के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार को भभुआ थाना व भभुआ थाने के आमोद कुमार को दुर्गावती थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement