24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर साहेब के वेतन से होगी एमडीएम में गबन किये गये रुपयों की वसूली

140 एचएम से साढ़े 31 लाख रुपये वसूली में विभाग के छूट रहे पसीने सभी डीडीओ को दिया गया निर्देश अब तक मात्र साढ़े छह लाख रुपये की हुई वसूली रुपये नहीं लौटाने पर होगा सर्टिफिकेट केस भभुआ नगर : सरकारी स्कूलों में चल रही एमडीएम यानी मध्याह्न भोजन योजना में हेराफरी करने वाले गुरुजी […]

140 एचएम से साढ़े 31 लाख रुपये वसूली में विभाग के छूट रहे पसीने
सभी डीडीओ को दिया गया निर्देश अब तक मात्र साढ़े छह लाख रुपये की हुई वसूली
रुपये नहीं लौटाने पर होगा सर्टिफिकेट केस
भभुआ नगर : सरकारी स्कूलों में चल रही एमडीएम यानी मध्याह्न भोजन योजना में हेराफरी करने वाले गुरुजी के लिए अब खतरे की घंटी बज चुकी हैं. जिले के कुल 140 हेडमास्टरों को विभाग ने रुपये की वसूली के लिए चिह्नित किया हैं. इन हेडमास्टरों से एमडीएम योजना में गबन किये गये 31 लाख 64 हजार 83 रुपये की वसूली की जानी हैं. इन सरकारी हेडमास्टरों द्वारा वास्तविक व्यय से ज्यादा खर्च दिखा कर रुपये की जम कर बंदरबाट की गयी हैं.
गौरतलब है कि इन प्रधानाध्यापकों ने बच्चों की ज्यादा उपस्थिति दिखा कर स्कूल को दिये जाने वाले खाद्यान्न में गड़बड़ी कर अपनी जेब भरी हैं. विभाग के प्रधान सचिव ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. जिलास्तर पर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मिड-डे मील के गबन किये गये रुपये की वसूली के लिए शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग साढ़े छह लाख रुपये की ही वसूली की जा सकी हैं.
गबन के मामले में अधौरा प्रखंड के मास्टर साहेब अव्वल
मिड-डे मील के गबन किये गये रुपये की वसूली के लिए विभाग ने नौ प्रखंडों के 140 हेडमास्टरों को चिह्नित किया हैं. गबन मामले में अधौरा प्रखंड के मास्टर साहेब ने बाजी मारी हैं. इस प्रखंड से कुल सात लाख 57 हजार 291 रुपये की वसूली की जानी है. वहीं, दूसरे नंबर पर चांद प्रखंड से पांच लाख 90 हजार 378, तो रामगढ़ से चार लाख 88 हजार 586 रुपये वसूली की जानी है. सबसे कम मोहनिया प्रखंड से 54 हजार 116 रुपये की वसूली की जानी हैं.
हेडमास्टरो में असंतोष
निरीक्षण के क्रम में स्कूल में मिड-डे मील में पायी गयी गड़बड़ियों को आधार बना कर विभाग प्रधानाध्यापकों द्वारा कम बच्चों की उपस्थिति के बावजूद ज्यादा उपस्थिति दिखा कर लिये गये रुपये वसूलने के लिये कमर कस चुका हैं.
कई हेडमास्टरों ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अपील भी दायर की, जिसे खारिज किया जा चुका हैं. एमडीएम की राशि वसूली के मामले में हो रही कार्रवाई से प्रधानाध्यापकों में आक्रोश भी हैं. इनका कहना है निरीक्षण के क्रम में मौजूदा अधिकारी जिस जांच रिपोर्ट को आधार पर मान कर कार्रवाई कर रहे हैं, वह सही नहीं है
कहां कितना बकाया
प्रखंड – बकाया रुपये
रामपुर 453256
भगवानपुर 93554
अधौरा 757291
चैनपुर 383516
मोहनिया 54116
चांद 590378
नुआंव 194000
रामगढ़ 488586
भभुआ 186882
विभाग के खाते में जाम होंगे रुपये
विभागीय निर्देश के मुताबिक गबन किये गये रुपये की वसूली अब इन प्रधानाध्यापकों के वेतन से की जायेगी. इस संबंध में सभी डीडीओ यानी निकासी व्ययन पदाधिकारी को सख्त निर्देश जारी किया जा चुका हैं. रिकवरी के रुपये प्रधानाध्यापकों के वेतन से कटौती करते हुए इसे विभाग के खाते में जमा कराया जायेगा.
डीडीओ को दिया गया निर्देश
एमडीएम के गबन के रुपये वसूली को लेकर सभी डीडीओ को रिकवरी का आदेश दिया जा चुका हैं. संबंधित प्रधानाध्यापकों के वेतन से गबन के रुपये की वसूली की जायेगी़
यदूवंश राम, डीपीओ स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें