9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यौनशोषण के मामले में आर्मी का जवान गिरफ्तार

दुर्गावती के डुमरी गांव की घटना युवती ने आर्मी जवान पर चार सालों से यौनशोषण का लगाया आरोप भभुआ/दुर्गावती : दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक आर्मी के जवान द्वारा शादी करने का झांसा देकर चार सालों से यौनशोषण करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज करानेवाली युवती […]

दुर्गावती के डुमरी गांव की घटना
युवती ने आर्मी जवान पर चार सालों से यौनशोषण का लगाया आरोप
भभुआ/दुर्गावती : दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में एक आर्मी के जवान द्वारा शादी करने का झांसा देकर चार सालों से यौनशोषण करने का मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है.
प्राथमिकी दर्ज करानेवाली युवती ने डुमरी गांव के मोहम्मद शाहनवाज खान पर आरोप लगाया है कि शाहनवाज विगत चार सालों से शादी का झांसा देकर उसके यौनशोषण कर रहा था और जब मैं शादी के लिए कहती तो शादी करने का झूठा भरोसा दे टाल जाते. उक्त मामले की प्राथमिकी महिला थाने के थानेदार अंचला कुमारी द्वारा दर्ज किये जाने के बाद आरोपी आर्मी जवान शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पीड़ित लड़की को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. गिरफ्तार आर्मी जवान उत्तराखंड में पदस्थापित है. वह दो दिनों पहले अपने गांव छुट्टी लेकर डुमरी आया था.
प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार की रात जब पीड़िता अपने छत पर थी तभी उक्त आर्मी जवान शाहनवाज ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता अपने परिवारवालों की मदद से उसके चंगुल से बची.
वहीं चीख पुकार मचाने पर ग्रामीणों ने आर्मी जवान शाहनवाज को पकड़ लिया और उसे दुर्गावती पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दुर्गावती थाने की पुलिस ने पीड़िता व आरोपी आर्मी जवान को महिला थाना भेज दिया, जहां पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आर्मी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़ित लड़की ने बताया कि उक्त आरोपित लगातार चार सालों से शादी का झांसा देकर यौनशोषण कर रहा था. हालांकि, गिरफ्तार आर्मी जवान उक्त सारे आरोप को गलत बता रहा है. इधर, महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें