10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर प्रेमी जोड़ा फरार, उधर लड़की वालों ने लड़के के परिवार को भून डाला…!

मोहनिया (शहर) : स्थानीय थाना के मोबारकपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात को लड़की भगाने के मामले में लड़के के परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दिया. इसमें लड़के के मां-बाप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, तो उसकी दो बहनें घायल हो गयीं. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोहनिया पुलिस […]

मोहनिया (शहर) : स्थानीय थाना के मोबारकपुर गांव में शुक्रवार की आधी रात को लड़की भगाने के मामले में लड़के के परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दिया. इसमें लड़के के मां-बाप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, तो उसकी दो बहनें घायल हो गयीं.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के नाम कमला चौधरीऔर शांति देवी है,जो लड़के के मां-बाप हैं. जबकि घायलों में लड़के की दो बहनें किरण देवी एवं सुष्मिता कुमारी शामिल हैं.

उक्त मामले को लेकरमृतक की बेटी, बक्सर निवासी किरण देवी पति मधुसूदन चौधरी (जो मायके आयी थी) द्वारा पुलिस को दिये गये बयान के आधार पर 3 नामजद और 5 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कीगयी है. इसमें मोबारकपुर गांव निवासी डिंपल सिंह एवं नीरज सिंह एवं यूपी के चंदौली के मझवार निवासी प्रदीप सिंह सहित 5 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है.

किरण देवी ने अपने बयान में कहा है कि शुक्रवार की शाम पिता कमला चौधरी, मां शांति देवी एवं अपने बहन सुष्मिता कुमारी के साथ खाना खाकर अपने घर के छत पर सोये थे. रात में लगभग 11:30 में हथियार से लैस कुल 8 लोग घर के पश्चिम किनारे लगाये गये चाचरानुमा गेट से घर में प्रवेश कर छत पर सोयी मां को डिंपल सिंह एवं पिता को नीरज सिंह और प्रदीप सिंह गोली मार रहे थे. उसके बाद माता-पिता दोनों गोली लगने के बाद निचे गिर गये. जब हम और हमारी बहन शोर मचाना शुरू किये तो हमें भी गोली मार कर निकलते बने. इसके बाद पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल मोहनिया लायी, जहां से वाराणसी के लिए रेफर किया गया.

किरण देवी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि गोली मारने का मुख्य कारण था यहथा कि हमारा भाई धर्मेंद्र चौधरी डिंपल सिंह की बहन जूही कुमारी से 6 माह से प्यार करता था. वह 3 माह पहले दिल्ली चला गया था. उसके बाद जूही भी घर से भाग कर दिल्ली जाकर हमारे भाई धर्मेंद्र से कोर्ट में शादी कर ली थी. इसे लेकर हमेशा जूही के परिवार वालों द्वारा मारने की धमकी दी जा रही थी, जो इस घटना के रूप में सामने आया.

गौरतलब है कि इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल बना हुआहै. घटनास्थल पर खून ही खून नजर आ रहा था. इसके साथ पूरे छत पर, बेड और चादर पर खून पसरा हुआ था. इस संबंध में मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि प्रेम प्रसंग के मामले में गोली मारकर हत्या की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें