Advertisement
छह ओवरलोडेड बालू लदे डंपर जब्त, ठोंका जुर्माना
पुसौली : कुदरा थाने के पुसौली बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े बालू ओवरलोडेड छह डंपर गुरुवार की सुबह 10 बजे पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद कुदरा थाना व आरटीओ के द्वारा डंपर मालिकों पर केवल स्पोर्ट फाइन कर छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार को सासाराम की ओर से ओवरलोडेड […]
पुसौली : कुदरा थाने के पुसौली बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़े बालू ओवरलोडेड छह डंपर गुरुवार की सुबह 10 बजे पुलिस ने जब्त कर लिया. इसके बाद कुदरा थाना व आरटीओ के द्वारा डंपर मालिकों पर केवल स्पोर्ट फाइन कर छोड़ दिया गया. गौरतलब है कि गुरुवार को सासाराम की ओर से ओवरलोडेड छह डंपर मोहनिया की ओर आ रहे थे. कुदरा थाने को पार कर पुसौली के एक पेट्रोल पंप पर सभी छह डंपर खड़े थे.
पुसौली बाजार के किसी व्यक्ति द्वारा फोटो लेकर एसपी को वाट्सएप किया गया. इसके बाद एसपी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कुदरा थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए सभी बालू लदे डंपरों को पकड़ने का आदेश दिया. एएसआइ एसएन बैठा ने उक्त पेट्रोल पंप पर पहुंच कर सभी बालू लदे ओवरलोडेड गाड़ियों का हवा निकाला और उसके बाद आरटीओ हरिशंकर के द्वारा फाइन के मद्देनजर 20-20 हजार रुपये जुर्माना काटा गया.
कुदरा थानाध्यक्ष से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण : इस मामले में एसपी ने कड़ा रुख अख्तियार किया है.
उन्होंने बताया कि कुदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. सही जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही खनन पदाधिकारी को भी पत्र लिखा जायेगा. ओवरलोडिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement