Advertisement
एक चालक की मौत, दूसरा गंभीर
जोरदार टक्कर में दोनों ट्रकों का केबिन एक-दूसरे से चिपक गया ट्रक में ही फंसे चालकों को काफी मशक्कत के निकाला गया बाहर पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र स्थित पुसौली बाजार से पश्चिम रामपुर गांव के पास एनएच दो पर गुरुवार की सुबह आमने सामने दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत […]
जोरदार टक्कर में दोनों ट्रकों का केबिन एक-दूसरे से चिपक गया
ट्रक में ही फंसे चालकों को काफी मशक्कत के निकाला गया बाहर
पुसौली : कुदरा थाना क्षेत्र स्थित पुसौली बाजार से पश्चिम रामपुर गांव के पास एनएच दो पर गुरुवार की सुबह आमने सामने दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. जबकि, दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रकों में जबरदस्त टक्कर होने के कारण दोनों चालक ट्रक में ही फंस गया. ट्रकों में फंसे चालकों को काफी मशक्कत कर एक घंटे बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान दोनों लेन की गाड़ियों को रोक दिया गया. दोनों लेन की गाड़ियों को रोक दिये जाने से काफी लंबी लाइन जीटी रोड पर देखने को मिली.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक ट्रक चालक के शव को कब्जे में कर थाना ले आयी. जबकि, गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए एनएचआइ द्वारा मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भेजा गया, जहां इलाज चल रहा है. मृत चालक हजारीबाग के रोमी पोलवाल के निवासी अब्दुल लतीफ का पुत्र लाल मोहम्मद बताया जाता है. जबकि, घायल चालक फैजाबाद निवासी विजय पाल बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह सासाराम की ओर से ट्रक यूपी 42एटी 9260 बालू लोड कर वाराणसी की ओर जा रहा था कि पुसौली के रामपुर गांव के पास मोहनिया की ओर से आ रहा पशु आहार लोड ट्रक एनएल 01 जी 8612 में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
टक्कर इतना जोरदार हुई कि इसकी आवाजा काफी दूर तक पहुंची. इस दौरान दोनों ट्रकों का केबीन एक-दूसरे में चिपक गया. सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचआइ द्वारा काफी प्रयास के बाद चिपके दोनों ट्रकों को अलग-अलग किया गया, जिसमें दोनों चालक ट्रक के केबिन में फंसे हुए थे. पशु आहार लोड कर ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि, बालू लदे ट्रक का चालक का पैर गंभीर रुप से जख्मी होकर केबिन में ही फंसा रहा. एनएचआइ द्वारा अथक प्रयास के एक घंटे बाद घायल चालक को बाहर निकाला.दूसरे ट्रक में फंसे मृत चालक को भी काफी प्रयास के बाद ट्रक से निकाला गया.
कुदरा थाने की पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को थाने ले आायी. कुदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि परिजनों के
आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. सड़क से मलबे को हटा कर वाहनों का परिचालन शुरू किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement