21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 12 लाख लूट मामले में और 50 हजार बरामद

अपराधी वाजिद अंसारी ने अपने हिस्से के मिले ढाई लाख दिये थे बहनोई को 50 हजार रुपये के साथ वाजिद का बहनोई हुआ गिरफ्तार भभुआ सदर : विगत 27 मार्च को शहर के एक थोक व्यवसायी के बेटे से हुई 12 लाख 50 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने और 50 हजार रुपये बरामद […]

अपराधी वाजिद अंसारी ने अपने हिस्से के मिले ढाई लाख दिये थे बहनोई को

50 हजार रुपये के साथ वाजिद का बहनोई हुआ गिरफ्तार
भभुआ सदर : विगत 27 मार्च को शहर के एक थोक व्यवसायी के बेटे से हुई 12 लाख 50 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने और 50 हजार रुपये बरामद कर लिये हैं. रुपये की यह बरामदगी अपराधी और इस लूट की घटना में शामिल रहा वाजिद अंसारी के बहनोई व बेलौड़ी मोहनिया निवासी मोहम्मद असलम अंसारी के पास से की है. पुलिस ने रुपये बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस लूट मामले में अब तक पुलिस 12 लाख 50 लाख हजार की लूट में से एक लाख 33 हजार बरामद कर चुकी है.
इस मामले में पुलिस द्वारा आठ लोगों को गिरफ्तार करते हुए लूट में प्रयुक्त दो बाइक सहित दो देशी रिवाइवल, दो देशी कट्टा, 14 जिंदा कारतूस व लूटा हुआ बैग, बैंक पासबुक, चेकबुक पहले ही बरामद कर चुकी है. सोमवार को 12 लाख 50 हजार की लूट मामले में बरामद 50 हजार रुपये व एक युवक की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी हरप्रीत कौर ने अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि 27 मार्च को पतरातू झारखंड के रेलवे कॉलोनी से लूट के 44500 रुपये के साथ गिरफ्तार हुए छावनी मुहल्ला के वाजिद अंसारी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में लूट में से उसके हिस्से में 50 हजार रुपये ही मिलने की बात की थी.
लेकिन, इसी लूट मामले में गिरफ्तार सन्नी व दुर्गा सिंह को जब भगवानपुर पुलिस ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि अपराधी साथी वाजिद को उन्होंने लूट के हिस्से में से ढाई लाख रुपये दिये गये थे. लेकिन, वह पुलिसिया पूछताछ में छुपा गया था कि उसे हिस्से में इतने रकम मिले थे. पुन: जेल से रिमांड पर लाकर अपराधी वाजिद से पूछताछ की गयी तो उसने उक्त रकम में से दो लाख रुपये अपने बहनोई बेलौड़ी निवासी असलम को रखने के लिए दे दिये थे. पुलिस ने असलम को पकड़ा तो उसने तो पैसे रखने की बात कबूल कर ली. लेकिन, उसने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि साले को छुड़ाने की कानूनी प्रक्रिया में बाकी बचे डेढ़ लाख रुपये खर्च हो चुके हैं.
अब तक आठ अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी: 27 मार्च को शहर में हुई सबसे बड़ी लूट मामले में भभुआ पुलिस अब तक मुख्य साजिशकर्ता सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
पकड़े गये अपराधियों में मुख्य साजिशकर्ता व गवई मुहल्ला निवासी सोनू पांडेय सहित छावनी मुहल्ला का वाजिद अंसारी, देवेश सिंह उर्फ बाबू, विकास सिंह, सन्नी सिंह, दुर्गा सिंह, धनंजय सेठ और असलम अंसारी है. पकड़े गये अपराधियों में से विकास सिंह के पास से 35500 रुपये, सोनू पांडेय से पांच हजार रुपये, वाजिद से 44500 व असलम अंसारी के पास से 50 हजार रुपये अब तक पुलिस बरामद कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें