रामगढ़ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत तिरोजपुर गांव में नये फीडर का निर्माण किया जा रहा था. मगर, प्रोजेक्ट के ठेकेदार के मुंशी ने मनमाने ढंग से तीन दिनों से बिजली काट दी जा रही है, जो अच्छी बात नहीं है. ये बातें विधायक अशोक सिंह ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा हूं. कुछ लोगों को मेरी बढ़ती लोकप्रियता रास नहीं आ रही है.
उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. इसका नतीजा है कि कैमूर जिले में काम करनेवाली एक बिजली कंपनी का मुंशी मनमाने ढंग से तिरोजपुर गांव का लाइट काट देता है. गांव में खेती का समय है, पानी के लिए परेशान लोगों की शिकायत पर मैंने मुंशी से बात की, तो मुंशी ने पहले तो बदतमीजी की और जब हम ने बिजली काटना उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला बताया और उस पर कानूनी कार्रवाई की बात कही. तो वह मेरी औकात देखने की बात कही. राजनीतिक विरोधी उस ठेकेदार के पीछे खड़ा होकर उक्त बातचीत को वायरल कर मुझे दबंग बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, मैं जनता के लिए बिजली मांग रहा था और अगर यह अपराध है तो मैं इसे बार-बार करने को तैयार हूं. मुझे जनता ने चुना है, किसी ठेकेदार ने नहीं. इस संबंध में डीएम से बात कर तिरोजपुर गांव में बिजली बहाल करायी.