13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियम की अनदेखी कर चल रहे वाहनों से वसूला गया जुर्माना

भभुआ नगर : जिला परिवहन विभाग ने वाहनों की धरपकड़ को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है. वाहनों के इंश्योरेंस, फिटनेस, पॉल्यूशन और ओवरलोडिंग सहित डीएल और अन्य कागजात के दुरुस्त नहीं होने पर जुर्माना भरना पड़ेगा. बुधवार को डीटीओ भरतभूषण प्रसाद के नेतृत्व में शहर के बेलांव मोड़ के पास सघन वाहन जांच […]

भभुआ नगर : जिला परिवहन विभाग ने वाहनों की धरपकड़ को लेकर अपना अभियान तेज कर दिया है. वाहनों के इंश्योरेंस, फिटनेस, पॉल्यूशन और ओवरलोडिंग सहित डीएल और अन्य कागजात के दुरुस्त नहीं होने पर जुर्माना भरना पड़ेगा. बुधवार को डीटीओ भरतभूषण प्रसाद के नेतृत्व में शहर के बेलांव मोड़ के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान छह बसों की जांच की गयी, जिसमें तीन बसों के कागजात नहीं होने पर उन्हें गुरुवार तक कागज प्रस्तुत करने के लिए दिया गया. इसके अलावा दो ट्रकों, जिसमें एक ट्रक के इंश्योरेंस व पॉल्यूशन के कागजात नहीं होने पर 2100 रुपये का फाइन किया गया. वहीं, एक बोलेरो पिकअप से 1600 और एक मैजिक से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान आरटीओ हरिशंकर सिंह सहित विभाग के कर्मी व पुलिस व सैप जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें