Advertisement
एएसपी ने आग लगे पिकअप व सामान को जलने से बचाया
चैनपुर-चांद सड़क पर सामान लदे पिकअप में अचानक लगी आग एएसपी ने अपने गार्डों के सहयोग से बुझायी आग चैनपुर. चैनपुर-चांद सड़क पर सिरबिट गांव के पास एक पिकअप में अचानक आग लग गयी. पिकअप पूरा सामान से भरा हुआ था. उसी दौरान चांद थाना से केस की जांच कर लौट रहे एएसपी ने उक्त […]
चैनपुर-चांद सड़क पर सामान लदे पिकअप में अचानक लगी आग
एएसपी ने अपने गार्डों के सहयोग से बुझायी आग
चैनपुर. चैनपुर-चांद सड़क पर सिरबिट गांव के पास एक पिकअप में अचानक आग लग गयी. पिकअप पूरा सामान से भरा हुआ था. उसी दौरान चांद थाना से केस की जांच कर लौट रहे एएसपी ने उक्त पिकअप में आग को अपने गार्ड व स्थानीय लोगों की मदद से तत्परता दिखाते हुए पिकअप व उस पर लदे अधिकतर घरेलू सामान को भी जलने से बचा लिया है.
जानकारी के अनुसार, एक यूपी नंबर की पिकअप किसी व्यक्ति का घरेलू सामान लाद कर वाराणसी से भभुआ अा रहा था. पिकअप पर घर के बेड, बरतन, कपड़े सहित एक मोटरसाइकिल भी लदी हुई थी. आशंका है कि उक्त मोटरसाइकिल का पेट्रोल रिसकर गाड़ी में गिर जाने के कारण पिकअप में अचानक आग लग गयी. इसी दौरान चांद थाना से एक केस की जांच कर भभुआ एएसपी जगन्नाथ रेड्डी भभुआ की तरफ लौट रहे थे.
उन्होंने सिरबिट गांव के समीप पिकअप में आग लगा देखा, तो तत्काल आग बुझाने में स्वयं अपने गार्डों के साथ जुट गये. लेकिन, आग को बेकाबू होते देख उन्होंने बगल के खेत में मिट्टी खुदाई का काम कर रहे जेसीबी को अपने गार्डों से तत्काल बुलवाया और जेसीबी से पिकअप पर मिट्टी डलवाना शुरू किया. जेसीबी द्वारा दर्जनों बार मिट्टी उक्त पिकअप पर डाला गया तो आग बुझने लगा. जेसीबी से पिकअप पर मिट्टी डलवा आग पर काबू पाने में सफल रहे. एएसपी के प्रयास से पिकअप व सामान जलने से बच गया. पिकअप का चालाक फरार हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement