36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : मोहनिया में बेलगाम कार ने झोपड़ी में सोये 8 लोगों को रौंदा, दो की मौत

कैमूर : बिहार में कैमूर के मोहनिया में सोमवार की देर रात एक बेलगाम कार ने झोपड़ी में सोये करीब आठ लोगों को रौंदादिया.हादसेमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि,इसदुर्घटनाकेशिकार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मीहुएहै. हादसा मोहनिया के एनएच-2 पर बरेज गांव में हुआ. बताया जाता है […]

कैमूर : बिहार में कैमूर के मोहनिया में सोमवार की देर रात एक बेलगाम कार ने झोपड़ी में सोये करीब आठ लोगों को रौंदादिया.हादसेमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि,इसदुर्घटनाकेशिकार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मीहुएहै. हादसा मोहनिया के एनएच-2 पर बरेज गांव में हुआ. बताया जाता है कि कार पर कैमूर शिक्षा विभाग लिखा है.

जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से चारको बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. स्थानीय ग्रामीणोंकीमानेंतो बीती रात तेज रफ्तार ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर घर में अचानक से घुस गयी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मौके पर आठ लोग मौजूद थे. हादसे के शिकार हुए सभी लोग महादलित परिवार से हैं. स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार हुए लोगों के लिये सरकार से मुआवजे की मांग की है.

ये भी पढ़ें… सेल्‍फी लेने के चक्‍कर में दो ने गंवाई जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें