जहानाबाद नगर. पटना- गया रेलखंड के कड़ौना हाल्ट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद से पटना जा रही किसी ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव तीन हिस्से में बट जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. इधर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. घोसी में लाठी-डंडे से मारपीट कर युवक को किया जख्मी घोसी. घोसी थाना के इस्माइलपुर गांव में रविवार को आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से मारपीट कर एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक में इस्माइलपुर गांव के बालकेशर विंद बताया जाता है. जख्मी युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया है. बताया जाता है कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

