करपी.
शहरतेलपा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई वाहन दुर्घटनाें में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे युवक का इलाज अरवल सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बाबा नाम केवलम महावीर गंज पथ पर स्थित केयाल गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से इसी गांव निवासी 35 वर्षीय संजीत कुमार उर्फ भीम की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्वजनों ने बताया कि ये पटना जिले के पतौना में किसी टेंट डेकोरेशन के यहां काम करने गया था और वहां से रात करीब नौ बजे घर आये था एवं खाना खाकर सो गया था. अहले सुबह पांच बजे लोग घर से निकले तो वो सड़क पर गिरा हुआ था एवं खून से लथपथ था. लोग निजी चिकित्सक के पास ले गये तो इसे मृत घोषित कर दिया गया. घटनास्थल पर ही सड़क किनारे इसका घर था. परिजनों ने बताया कि अहले सुबह शौच के लिए निकला था और किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा. मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्ची एवं एक बच्चा है. इसके माता पिता भी वृद्ध हैं. घर का पूरा जिम्मेदारी इसी पर थी. इसके पत्नी एवं वृद्ध माता पिता का रोते-रोते बुरा हाल है. दूसरी घटना शहरतेलपा- देवकुंड पथ पर अंधराचक के निकट घटी. इसी गांव निवासी पप्पू कुमार को अज्ञात दो पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि निजी गाड़ी पर चालक का काम करता था. शिवरात्रि होने के कारण ये बुधवार को घर आया था. शाम सात बजे ये सड़क किनारे घूम रहे थे, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया जिसमें ये गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनका इलाज अरवल सदर में कराया जा रहा है. दो पहिया वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बताते चलें कि बुधवार को महाशिवरात्रि के साथ शादी-ब्याह का लगन भी खूब था जिसके कारण सड़कों पर बड़ी संख्या में वाहन गुजर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है