जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के चालीसा मिल्की गांव में करेंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला सुदामिया देवी ( 45 वर्ष ) गांव के बाजार में घास लाने के लिए गयी थी. इसी दौरान वह बिजली के पोल के संपर्क में आ गयी जिसमें करेंट प्रवाहित हो रहा था. करेंट के झटके से वह गिरकर बेहोश हो गयी जिसके पास आसपास के लोग दौड़े और उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मगर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद परसबिगहा थाने की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर इसका पंचनामा किया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को महिला के परिजनों को सौंप दिया गया. महिला के मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

