जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के इरकी में आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में सुरेंद्र मिस्त्री का पुत्र धीरज कुमार एवं संजय मिस्त्री का पुत्र शिशु रंजन बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताते चलें कि 17 फरवरी की रात सुरेंद्र मिस्त्री एवं दूसरे पक्ष के यमराज यादव के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें कई लोग जख्मी हो गये थे.
इस संदर्भ में एक पक्ष के सुरेंद्र मिस्त्री ने विरोधी पक्ष पर मंदिर के समीप पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था जिसमें नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. मामले में गाली-गलौज के बाद में लाठी- डंडे एवं रॉड से मारपीट करने एवं गले से सोने का चेन छीनने का आरोप लगाया गया था. वहीं दूसरे पक्ष के यमराज यादव ने भी विरोधी पक्ष के धीरज कुमार समेत पांच लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा था कि सभी आरोपित लाठी -डंडे से लैस होकर आए और परिवार को बेरहमी से पीटा. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.मारपीट में दंपती समेत छह घायल
घोसी. थाना के दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में पति-पत्नी समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में साहोबिगहा पुरनका टोला गांव के नीरज यादव, कविंद्र कुमार, श्यामनन्दन यादव एवं जमीन्द्र यादव तथा माधोपुर मठ गांव के पति इन्द्रदेव यादव एवं पत्नी रेखा देवी बताये जाते हैं. सभी जख्मी व्यक्ति का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में कराया गया. बताया जाता है कि नीरज यादव को बेहतर ईलाज कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया है. साहोबिगहा पुरनका टोला गांव के जख्मी ने बताया कि इस सिलसिले में थाने में लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है