जहानाबाद. जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के कई सदस्य को गिरफ्तार किया है. मिले निशानदेही के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की चार बाइक व एक लैपटॉप भी बरामद किया है. एसपी विनीत कुमार व एसडीपीओ मनीष चंद्र शुक्रवार को विशुनगंज थाने पहुंचकर पकड़े गये वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की व विधि -व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व श्रावणी मेला के दौरान वाणावर से बाइक चोरी करते पुलिस ने दो संदिग्ध युवक को पकड़ा था, जिसके पास से पुलिस ने मास्टर चाबी समेत कई संदिग्ध सामान बरामद किए थे. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है, उसमें अभी तक यह पता चल पाया है कि पुलिस ने जब बाइक चोरी करते वाहन चोर गिरोह के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत एक जगह से तीन और चोरी की बाइक बरामद की है. हालांकि चोरी की बाइक किस जगह से बरामद किया गया है एवं अंतर जिला वाहन चोर गिरोह में शामिल कौन-कौन लोग पकड़े गए हैं और कहां के हैं, सूत्र बताते हैं कि पुलिस खिजरसराय एवं बेलागंज थाना क्षेत्र से तीन संदिग्ध युवक को पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस संदर्भ में एसडीपीओ सदर मनीष चंद्र ने बताया है कि वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

