किंजर. एनडीए गठबंधन के कुर्था विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किंजर खेल मैदान में भव्य रूप से हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले का बिहार और अब के बिहार की तुलना कर लीजिए, हकीकत खुद सामने आ जायेगी. तब किंजर जैसे इलाकों में मोबाइल चार्ज करने तक के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ता था, आज गांव-गांव में 24 घंटे बिजली है. उन्होंने बताया कि जब नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब 35 लाख बच्चे स्कूल से बाहर थे, जिसके बाद 30 हजार प्राथमिक विद्यालयों का निर्माण कर उन्हें स्कूल भेजा गया. उन्होंने कहा कि बिहार का कोई भी धर्म, जाति या वर्ग ऐसा नहीं बचा, जिसे सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिला हो चाहे उन्होंने वोट दिया हो या नहीं. उन्होंने बताया कि हर पंचायत मुख्यालय में विवाह मंडप बनाया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी जीविका दीदी को दी जायेगी. साथ ही, 26 सितंबर से मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत हर परिवार को 10,000 रोजगार का अवसर मिलेगा, बशर्ते वे जीविका समूह से जुड़े हों. इस मौके पर शिवहर सांसद लवली आनंद ने कहा, एनडीए की पूंजी अनुशासन है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकास किया है, वह अकल्पनीय है. पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि एनडीए के पांचों घटक दल पांडव की तरह एकजुट होकर कार्य करेंगे और कुर्था से जो भी प्रत्याशी आयेगा, उसे भारी मतों से जिताया जायेगा. सम्मेलन को विधायक विजेंद्र सिंह, हम के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राम, शिक्षाविद डॉ. परमानंद सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, प्रो. शंभू सिंह, चांद मलिक सहित कई प्रखंड और जिला स्तरीय नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

