जहानाबाद. शहर में एक बार फिर टेंपो सवार उचक्का गिरोह सक्रिय हो गया है. बुधवार को स्टेशन से अरवल मोड़ के बीच एक महिला यात्री से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी की चोरी की घटना सामने आयी है. पीड़िता सपना देवी, जो सिकरिया थाना क्षेत्र के बिस्टौल गांव की रहने वाली हैं, ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है. महिला ने बताया कि मंगलवार को वह अपने मायके कुर्था जाने के लिए बिस्टौल से निकली थीं. जहानाबाद स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने अरवल मोड़ के लिए एक टेंपो पकड़ा. टेंपो में पहले से चार संदिग्ध व्यक्ति यात्री के भेष में सवार थे. सपना देवी के अनुसार, टेंपो चालक ने उनके साथ मौजूद परिजन को आगे बैठने को कहा, जबकि वह खुद पीछे बैठ गईं, तभी चारों संदिग्धों ने गमछा ओढ़कर उन्हें घेर लिया. महिला को जब उनकी हरकतें अजीब लगीं, तो उन्होंने टोका भी, लेकिन उचक्कों ने गर्मी का हवाला देकर बात को टाल दिया. इसी दौरान उन्होंने महिला का ट्रॉली बैग काटकर उसमें रखे 10 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, मांग टीका, कान की बाली सहित लाखों के आभूषण गायब कर दिये. महिला को चोरी की जानकारी तब हुई जब वह अरवल मोड़ पर टेंपो से उतरीं और बैग उठाया. बैग कटा हुआ था और सामान गायब था. घटना की जानकारी मिलते ही महिला रोने लगी और स्थानीय लोगों को पूरी घटना बताई. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है. स्टेशन से लेकर अरवल मोड़ तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

