23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर जायेगा अनुसचिवीय कर्मचारी संघ

िहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचलों में कार्यरत अनुसचिवीय कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक मशाल जुलूस निकाला.

जहानाबाद नगर. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के समाहरणालय, अनुमंडल, प्रखंड और अंचलों में कार्यरत अनुसचिवीय कर्मचारियों ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस अस्पताल मोड़ से कारगिल चौक तक निकाला गया. कारगिल चौक पर आहूत सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि अनुसचिवीय कर्मचारी जिला प्रशासन की रीढ़ होते हैं, लेकिन 20 वर्षों से इन कर्मियों को सरकार ने ठगने का काम किया है. सरकार निम्नवर्गीय लिपिकों को 1900 रुपये का ग्रेड पे देती है जो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के ग्रेड पे से 100 रुपये ही अधिक है. कर्मियों ने निम्नवर्गीय लिपिक का पदनाम बदलकर सहायक करने की मांग की तथा 2800 रुपये ग्रेड पे करने की मांग की. साथ ही उच्चवर्गीय लिपिकों को वरीय सहायक पदनाम व 4200 के ग्रेड की मांग की. लिपिकों की कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग भी रखी गयी तथा 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने की मांग की गयी. राजपत्रित कर्मियों के जिला स्तरीय संवर्ग को बनाये रखने की भी मांग की गयी. समाहरणालय संवर्ग के लिपिक को उनके गृह जिला में स्थानांतरण की मांग भी रखी गयी. नेताओं ने कहा कि उक्त मांगों के समर्थन में जिले के तमाम अनुसचिवीय कर्मचारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. अगर सरकार समय रहते उनकी मांगों को नहीं मानती है तो कर्मचारी आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को सबक सिखायेंगे. सभा को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के जिला सचिव संजय कुमार, अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, प्रधान सलाहकार राम उदय कुमार, एनएमओपीएस के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार, मो अशरफ खान, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोपगुट के जिला सचिव अजय कुमार, जिलाध्यक्ष वजीर दास आदि नेताओं ने संबोधित किया. मशाल जुलूस में दर्जनों कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel