जहानाबाद. नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस हंगामे के बीच नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपा देवी और सशक्त कमेटी के तीनों सदस्यों के साथ-साथ उनके समर्थक वार्ड पार्षद बैठक के बीच से उठकर बाहर चले गये. हालांकि इसके पहले मुख्य पार्षद बैठक में अपनी उपस्थिति बना चुकी थी. पिछले बोर्ड की बैठक की प्रोसिडिंग पर भी मुख्य पार्षद ने हस्ताक्षर नहीं किये. प्रोसीडिंग पर उपमुख्य पार्षद सहित 19 वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर किये. ऐसे में पिछले बैठक की संपुष्टि हुई या नहीं ये तो विशेषज्ञ ही बतायेंगे. हालांकि इस मामले में मुख्य पार्षद रूपा देवी का कहना है कि छह एजेंडे पर चर्चा हुई थी, लेकिन उनसे 12 एजेंडे पर हस्ताक्षर कराया जा रहा था. सफाई एजेंसी द्वारा सही काम नहीं किये जाने के कारण पूरे शहर में गंदगी का आलम है जिसके कारण सशक्त कमेटी द्वारा इसे हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. ऐसे में मैंने बैठक को स्थगित कर दी है. इधर, मुख्य पार्षद, सशक्त कमेटी के तीनों सदस्यों और उनके समर्थक पार्षदों के द्वारा बैठक छोड़कर जाने के बाद उनकी अनुपस्थिति में बोर्ड की बैठक जारी रही, जिसमें सफाई एजेंसी के द्वारा बेहतर कार्य करने की बात कहते हुए उन्हें बहाल रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. यह मुख्य एजेंडे में शामिल नहीं था, किंतु वार्ड पार्षद प्रकाश कुमार के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर इसे प्रस्ताव में शामिल कराया गया था. इसके बाद बैठक में उपस्थित उपमुख्य पार्षद पिंटू रजक और अन्य वार्ड पार्षदों के द्वारा पिछली बैठक की संपुष्टि की गयी तथा आज के एजेंट पर चर्चा करते हुए इसका प्रस्ताव पारित किया गया. इन प्रस्तावों में शहर के विभिन्न वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, जहां कहीं भी जरूरत है, उसके अनुसार कच्ची नाली-गली के निर्माण, सड़कों और चौक चौराहा पर छायादार और फलदार वृक्ष लगाने, पर्यावरण को संरक्षित करने और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उपाय करने, साथ सजावट के लिए चौक चौराहा पर फूलदान लगाने का प्रस्ताव शामिल है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह और सदर विधायक सुदय यादव के अलावा वार्ड पार्षद धर्मपाल यादव, संजय यादव, प्रकाश कुमार, संजीव कुमार बबलू, पूजा कुमारी, जैन खातून, मंजू देवी, रजनी देव, रेशमी देवी, संजय गुप्ता और नीरज कुमार बल्ला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

