हुलासगंज. पुलिस ने शनिवार रात बलात्कार के मामले में नामजद आरोपित रवि कुमार को नाटकीय अंदाज़ में धर दबोचा. आरोपित को खोदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव से मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया गया. मामला पिछले माह का है, जब निर्माणी मठ गांव में अपने ही दोस्त के साथ मिलकर आरोपी ने अपनी चचेरी बहन के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था. किशोरी उस समय शौच के लिए घर से बाहर गई थी. घटना के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से लगातार प्रयास चल रहे थे, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा. अंततः मोबाइल ट्रैकिंग के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाकर हुलासगंज पुलिस टीम ने देर रात विशेष अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

