रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ टोला रामसेबिगहा गांव स्थित तालाब में डूबने से रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक रामसेबिगहा गांव निवासी रामरतन ठाकुर (68 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामरतन ठाकुर खेती का काम करने के लिए बधार में गये हुए थे. खेत में काम करने के उपरांत शौच कर तालाब में हाथ मुंह धोने गया. पक्के का सीढ़ी होने के कारण उस पर काई लगा हुआ था जिससे पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया. ग्रामीणों को जब पता चला तब मृतक को तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह को दिया गया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. मृतक एक पैर से दिव्यांग भी बताया जाता है. मौत की सूचना जैसे ही घर में मिला घर में कोहराम मच गया. रोते-रोते परिजनों का हाल बेहाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

