10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : डीएम और एसपी ने डिस्पैच सेंटर व मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

घोसी विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार द्वारा विभिन्न निर्वाचन तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण किया गया.

जहानाबाद नगर

. घोसी विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार द्वारा विभिन्न निर्वाचन तैयारियों के मद्देनजर निरीक्षण किया गया.

इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अमु अमला व सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सरिता कुमारी उपस्थित रहीं. सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. उच्च विद्यालय घोसी डिस्पैच सेंटर में पेयजल की उपलब्धता, साफ-सफाई, शौचालय की स्वच्छता, विद्युत कनेक्शन तथा भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए. उच्च विद्यालय, लखावर में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सीएपीएफ कैम्प बनाने के लिए तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान स्नानागार की व्यवस्था, सभी कमरों की साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, शौचालय की स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया. अधिकारियों ने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू और पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के साथ ही मतदान केंद्र संख्या 167 स्थित किसान भवन में मतदाताओं के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस संवाद में डीएम ने विशेषकर महिलाओं की मतदान में भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व तभी सफल होगा जब महिलाएं अपने मताधिकार का सही प्रयोग करें. सभी महिला मतदाता मतदान के दिन अवश्य मतदान करें और अन्य को भी प्रोत्साहित करें. पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित मतदाताओं को बताया कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जो सबको समान अवसर प्रदान करता है. इसे सही ढंग से प्रयोग करना हमारी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है. प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग दें. कार्यक्रम के दौरान जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी तथा जिला स्वीप आइकॉन अमित कुमार और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. उपस्थित मतदाताओं ने मतदाता शपथ ली कि वे हर हाल में मतदान करेंगे और लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. अंत में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील एवं कम मतदान वाले बूथों का निरीक्षण किया गया. मतदान केंद्रों पर आकर्षक रंगोलियां एवं जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता प्रेरित होकर मतदान में भागीदारी सुनिश्चित कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel