घोसी. रामगंज गांव में बुधवार के दिन खेत के मेढ़ पर घास रखने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन महिला समेत सात व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्ति में रामगंज गांव निवासी से कुन्ती देवी, रौशन राज, पूजा कुमारी एवं अजीत कुमार बताया जाता है. वहीं दूसरे पक्ष से सीनोद कुमार, बालकी देवी एवं जयराम यादव बताया जाता है. सभी जख्मी का इलाज पीएचसी घोसी में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

