करपी. एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु ने करपी थाने में चोरी के बाद जब्त किए गए सात बाइक सवारों के मालिकों को उनकी गाड़ियां सौंपीं. एसपी के द्वारा गुरुवार को करपी थाने का निरीक्षण किया जा रहा था. इस क्रम में विभिन्न कांडों के तहत बरामद सात बाइकों को उनके मालिकों को बुलाकर सौंपा गया. चोरी गई बाइक वापस पाकर बाइक सवारों के चेहरे खिल गये. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस जिला में योगदान देते हीं मैंने निर्णय लिया कि विभिन्न स्थानों से जो भी गाड़ियां बरामद कर रखी गई हैं, उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जाये. इसके लिए थाना में रखे गए बाइकों की सूची बनायी गयी. सूची निर्माण में साइबर डीएसपी का अहम योगदान रहा है. सूची निर्माण के बाद वाहन एप से उनके मालिकों का पता लगाया गया. इसके बाद निबंधित डाक से उनके मालिकों को बाइक बरामद होने की सूचना दी गई तथा थाना से आकर अपनी गाड़ी ले जाने का आग्रह किया गया. जिले में 1000 बाइकों की सूची बनायी गयी है जिसे उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जायेगा. इसके अतिरिक्त जो गाड़ियां लावारिस रह जाएंगी या उपयोग के लायक नहीं रहेगी. ऐसी गाड़ियों को नीलाम कर इसकी राशि को सरकारी खजाने में जमा किया जायेगा. एसपी ने कहा कि थाने में जब्त वाहनों को उसके वास्तविक मालिकों को सौंपा जाना पूरी तरह नियम संगत है. वाहन मालिकों को उनकी गाड़ियां इस शर्त के साथ सौंपी जा रही है कि यदि न्यायालय के द्वारा गाड़ी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया जाए तो इन गाड़ियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा. इसके पूर्व असम राज्य में अपनी सेवाएं देने के क्रम में इस प्रकार की पहल की गई थी. बिहार आने के बाद इस पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है. आने वाले दिनों में भी थाने में जब्त गाड़ियों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा जायेगा. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उधर वंशी गांव निवासी संयोगिता कुमारी को बाइक सौंपी गयी. मेहनौर नालंदा जिला निवासी अमरजीत कुमार को उनकी गाड़ी सौंपी गयी. अरवल बेला बिगहा निवासी राजेश कुमार को उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक सौंपी गयी. बिहटा पटना निवासी मनीष कुमार को स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सौंपी गयी. पटना जिला के शैदानीचक निवासी मनोज कुमार को स्प्लेंडर प्लस बाइक सौंपी गयी. सराय जिला पटना निवासी रेखा देवी को स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सौंपी गयी तथा बख्तारी गांव निवासी प्रह्लाद यादव को भी उनकी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सौंपी गयी. सभी वाहन मालिक गाड़ियों को पाकर काफी खुश नजर आये. इनका कहना था कि हम लोगों ने गाड़ी मिलने की आस छोड़ दी थी. इसी बीच पुलिस अधीक्षक के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए हम लोगों को गाड़ी सौंपी गयी है जिसकी उम्मीद हम लोगों को नहीं थी. बाइक मालिकों ने एसपी एवं सभी पुलिस पदाधिकारी को इस कार्य के लिए शुभकामना तथा बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

