वंशी. जुडीबिगहा गांव में लक्ष्मी जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान उत्पाद विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच जमकर हाथापाई हुई. करपी-इमामगंज पथ पर विसर्जन के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने के आरोप में तीन-चार लोगों को पकड़ कर पुलिस गाड़ी में बैठा लिया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जतायी और सैकड़ों की संख्या में पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस और ग्रामीणों के बीच हाथापाई और मारपीट हुई, जिसमें ग्रामीणों ने पकड़े गये लोगों को पुलिस की चंगुल से छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों के आगे बैरंग लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने गुस्से में करपी-इमामगंज सड़क पर लक्ष्मी जी की प्रतिमा रखकर सड़क जाम कर दिया. सूचना पर स्थानीय चौकीदार अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर किंजर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया. इस घटना से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था, लेकिन पुलिस के प्रयास से स्थिति नियंत्रण में आ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

