जहानाबाद नगर. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी अनिल मिस्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहे. बैठक में मतदाता सूची, अभिलेख संधारण, 80 वोटर सूची तथा एएपएफ से संबंधित विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई. बीडीओ द्वारा सभी बीएलओ को समय पर अभिलेख संधारण करने का निर्देश दिया गया, ताकि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. साथ ही सभी से 80 वोटर की जांच एवं सूची शीघ्र उपलब्ध कराने तथा सभी मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक महत्वपूर्ण रही, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का निर्वहन सतर्कता और पारदर्शिता से करने का आग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

