जहानाबाद . नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में जेल गये आरोपित को 24 घंटे के रिमांड पर लिया और सघन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के घोड़ा अस्पताल के समीप से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है. रिमांड पर लिए गये मोबाइल चोर ढिबरापर का रहने वाला सौरव कुमार बताया जाता है, जो मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ दिन पूर्व जेल गया था. पुलिस के मुताबिक वह पेशेवर मोबाइल चोर है जो मोबाइल चोरी एवं झपटमारी की कई घटना को अंजाम दे चुका है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व गांधी मैदान इलाके में एक व्यक्ति का मोबाइल झपट कर फरार हो गया था. उस मामले में पुलिस ने मिले शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन पुलिस के पकड़े जाने के डर से कोर्ट से जमानत ले लिया था. वहीं कुछ ही दिन बाद फिर से उक्त मोबाइल चोर ने एक शिक्षिका के मोबाइल चोरी कर ली थी. मिले शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए गए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस के सामने एक और मोबाइल चोरी की घटना सामने आई थी, जिसमें गिरफ्तार मोबाइल चोर की संलिप्तता की आशंका थी. शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार मोबाइल चोर को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया और पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने के दौरान घोड़ा अस्पताल के समीप से एक चोरी का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने चोरी के मोबाइल घोड़ा अस्पताल के समीप से बरामद होने की पुष्टि की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

