अरवल.
होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्यालय के विभिन्न सड़कों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में टाउन थाना से फ्लैग मार्च होते हुए शाही मोहल्ला, महुआ बाग, बैदराबाद, महुअरी टांडी से पुनः सदर थाने परिसर में आकर समाप्त हुआ. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि पर्व के दौरान किसी तरह की विधि व्यवस्था का उल्लंघन न हो, इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सड़कों पर फ्लैग मार्च कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया गया है. होली पर भाईचारा शांति आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाने की अपील किया. इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी, एसआइ विकास कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित थे.कुर्था.
रंगों का त्योहार होली को लेकर गुरुवार को कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च चलाया गया, जो कुर्था थाना से होते हुए कुर्था-गया मुख्य मार्ग से लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में सघन फ्लैग मार्च चलाया गया. इस मौके पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदुओं का महान पर्व होली व मुस्लिम धर्मावलंबियों का महान पर्व रमजान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी तरीके से की गई हैं. दोनों धर्म के लोग हर्षोल्लास सौहार्द वातावरण में अपने-अपने पर्व को मनाएं. होली व रमजान पर्व के मौके पर वैसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. जो दोनों धर्म के सौहार्द वातावरण को भंग करना चाहेंगे वैसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान लोग अफवाहों पर ध्यान न दें क्योंकि अफवाहों का कोई सिर-पैर नहीं होता है. ऐसे में उपद्रवी लोग जो सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं, वैसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है. जहां कहीं भी वैसे असामाजिक तत्वों पर नज़र पड़े तो समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग तत्काल थाने को सूचित करें. समय रहते वैसे असामाजिक तत्वों के साथ पुलिस सख्ती के साथ निबटेगी. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, एसआई चंद्रदेव महतो, स्मिता उपाध्याय, संजय कुमार, मोबाइल टाइगर, पुलिस बल समेत कुर्था थाने व जिले के कई पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है