कलेर
. शनिवार को परासी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में समाज को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के रामपुर बैना पंचायत के दर्जनों गांव में पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में संदेश दिया कि शराब समाज व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. मौके पर परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि नशा सेवन करने से सेहत के साथ-साथ समाज में विपरीत प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है जिसके कारण आपसी भाईचारा से लेकर एक-दूसरे में द्वंद पैदा होती है तथा शरीर को हानि भी पहुंचती है. साथ ही उन्होंने कहा कि अनेक युवा वर्ग नशे में किसी कारणवश फंस जाते हैं और वह नशे के लिए कोई भी आपराधिक वारदात को करने से नहीं चुकते हैं. नशा अपराधमुक्ति की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा. इस मौके पर उपस्थित लोगों से अपील किया कि नशीली चीजों से दूर रहते हुए अपने घर से ही नशामुक्ति अभियान की शुरुआत करें. इसके अलावा आसपास के लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे त्रिस्तरीय पंचायत के प्रतिनिधि व सैकड़ों की संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है