19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग्न को लेकर ट्रेनों में है भारी भीड़, यात्रियों की बढ़ी है परेशानी

पीजी रेलखंड के ट्रेनों में लग्न को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. ट्रेनों की स्थिति है कि पैर रखने तक का भी जगह नहीं मिल रहा है.

जहानाबाद नगर. पीजी रेलखंड के ट्रेनों में लग्न को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. ट्रेनों की स्थिति है कि पैर रखने तक का भी जगह नहीं मिल रहा है. लग्न को लेकर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गयी है. पटना या गया आये लोगों के अलावा स्थानीय लोग भी अपने परिवार के पास जाने के लिए ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. इसके अलावा दैनिक यात्रियों और व्यवसायियों की भी भीड़ है. रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अप और डाउन लाइन की ट्रेनों में काफी भीड़ थी. लोग गया और पटना के विभिन्न स्टेशनों पर जाने के लिए जमे हुए थे. हाथों में सामान रखे झोले लिए हुए यात्री दिख रहें थे. सुबह में भीड़ का आलम यह रह रहा है कि ट्रेन के आने पर यात्रियों के स्टेशन से बाहर निकलते ही पटना गया सड़क मार्ग पर भीड़ लग जा रही है. शहर से ग्रामीण इलाके में जाने के लिए लोगों में बस टेम्पो में सवार

होने के लिए आपाधापी मची रही. ट्रैफिक पुलिस भीड़ को नियंनि करने में लगी रहती है. पीजी रेलखंड की ट्रेनों में चोर – उचक्कों पर नियंत्र रखने के लिए रेल पुलिस की चौकसी तेज की गयी है. आरपीएफ इंस्पेकटर प्रदीप यादव खुद बलों के साथ अप और डाउन लाइन की ट्रेनों पर नजर जमाए हुए हैं. किसी यात्री को चोर उचक्के से परेशानी नहीं हो, इसपर रेल पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है. ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए कई यात्रियों द्वारा सड़क मार्ग से भी अपनी यात्रा करने का प्रयास किया जा रहा है.

भीड़ को देखते हुए आरपीएफ तथा जीआरपी भी है चौकस : पटना गया रेल खंड पर लग्न के कारण ट्रेनों में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए आर पी एफ तथा जीआरपी भी पूरी तरह चौकस दिख रहा है. स्टेशन परिसर में जवान मुस्तैद दिख रहे हैं ताकि भीड़ के कारण कोई हादसा नहीं हो सके. ट्रेनों पर यात्रियों के चढ़ने उतरने के दौरान भी जवान उन्हें समझाते देखे जा रहे हैं, ताकि यात्री ट्रेनों के गेट तथा पायदान पर लटक कर यात्रा नहीं कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel