जहानाबाद नगर. ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा अक्सर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. अभियान के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है.
जागरूकता अभियान के बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है. खासकर ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऑटो चालकों की मनमानी से आम लोग भी परेशान हैं. ऑटो चालक बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा नये ट्रैफिक नियम बनाये गये थे, ताकि चौक-चौराहों पर जाम की समस्या उत्पन्न न हो. विशेष कर शहर में चलने वाला ऑटो के ठहराव के लिए जगह चिह्नित करते हुए बैरिकेडिंग करायी गयी थी, ताकि ऑटो सड़क पर खड़ा न होकर चिह्नित जगह पर ही खड़ा हो सके, जिससे कि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो. नये नियमों को धत्ता बताते हुए ऑटो चालक फिर से पुराने ढर्रे पर अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करने लगे हैं जिसके कारण जाम की समस्या तो उत्पन्न हो ही रही है, पैदल यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऑटो चालकों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है. पहले की तरह फिर से सड़क पर ही गाड़ियां लगाकर पैसेंजर को चढ़ाया-उतारा जा रहा है, जिससे परेशानी हो रही है.जाम की समस्या शहरवासी परेशानी
ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ही ऑटो लगाकर पैसेंजर को चढ़ाने-उतारने से एक तो जाम की समस्या उत्पन्न हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. आये दिन सड़क पर ऑटो खड़ा रहने से दुर्घटना हो रहा है जिसका शिकार मुख्य रूप से बाइक सवार हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा की गयी नयी व्यवस्था को भी धत्ता बताते हुए ऑटो चालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ऑटो और इ-रिक्शे की लगातार बढ़ रही संख्या
शहर में सवारी ऑटो और इ-रिक्शे की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके चलते जगह-जगह अवैध ऑटो स्टैंड भी बन गये हैं. इससे लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है. नगर निगम द्वारा अस्थायी ऑटो स्टैंड बनाये गये हैं. इसके बावजूद सड़कों व चौक-चौराहों पर ही ऑटो को खड़ा कर रहे हैं. इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ गयी है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अरवल चौक व अस्पताल चौक, काको मोड़ पर सुबह से देर रात तक सड़क पर सवारी ऑटो और ई-रिक्शा खड़ी करके रखते हैं. इससे दूसरे दोपहिया, चौपहिया चालक और राहगीरों का आवागमन प्रभावित होता है. सड़क हादसे की भी आशंका रहती है. इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे जाते हैं, गाड़ी भी जब्त की जाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है