21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभातफेरी के साथ जिले में तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का हुआ आगाज

जिले में तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ. शिक्षा विभाग के द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी

जहानाबाद नगर.

जिले में तीन दिवसीय बिहार दिवस कार्यक्रम का आगाज प्रभातफेरी के साथ हुआ. शिक्षा विभाग के द्वारा स्थानीय मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी जो अस्पताल मोड़ से प्रारंभ होकर कारगिल चौक तक गया. वहीं वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली मध्य विद्यालय उंटा से प्रारंभ होकर कारगिल चौक तक गया. साइकिल रैली व प्रभारी में शामिल बच्चें बिहार दिवस की थींम उन्नत बिहार-विकसित बिहार के नारे लगा रहे थे. प्रभातफेरी को डीएम अलंकृता पाण्डेय ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया, जबकि साइकिल रैली को डीडीसी धन्नजय कुमार ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया. उन्नत बिहार-विकसित बिहार के उदघोष के साथ छात्र-छात्राओं ने दोनों कार्यक्रमों मे बढचढ कर भाग लिया. यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित हुआ बिहार दिवस को लेकर जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया. बस स्टैंड में कलाकारों की टीम द्वारा स्वच्छता आधारित कचरे का निष्पादन, परिसर की साफ सफाई, शौचालय की आवश्यकता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन एवं गीत का प्रदर्शन किया गया. वहीं अरवल मोड एवं अंबेदकर चौक पर महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, बालिका शिक्षा पर आधारित गीत एवं नुक्कड़ नाटक, पौधारोपण करने पर वातावरण की स्वच्छता और पर्यावरण पर होने वाले प्रभाव पर नुक्कड़ नाटक द्वारा एवं गीत के माध्यम से प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे. इधर मुठेर गांव में नुक्कड नाटक के माध्यम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इधर बिहार दिवस को देखते हुए जिले के सरकारी दफ्तर नीली रौशनी से जगमगाने लगा. बिहार दिवस को लेकर शुक्रवार को सडक सुरक्षा जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel