जहानाबाद नगर. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अगले चरण (दावा-आपत्ति एवं दस्तावेज़ अपलोड) के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों व नगर निकायों में समीक्षा बैठक की गयी. कार्यक्रम के पहले चरण में 24 जून से 26 जुलाई तक सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र संकलित किये गये थे, जिसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया. वर्तमान में 01 अगस्त से 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया संचालित है. बैठकों में दावा-आपत्तियों की प्राप्ति, दस्तावेज अपलोड की स्थिति व विशेष कैंपों की गतिविधियों की समग्र समीक्षा की गयी. रतनी फरीदपुर प्रखंड में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा के द्वारा सभी बीएलओ के साथ समीक्षा की गयी अन्य प्रखंडों में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा संबंधित बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ दावा-आपत्ति की स्थिति की गहन समीक्षा की गयी. नगर निकाय क्षेत्रों में संबंधित कार्यपालक पदाधिकारियों के द्वारा समीक्षा बैठकें आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

