15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : रक्षाबंधन को लेकर गुलजार हुए बाजार, चांदी की राखियों की बढ़ी मांग

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जिले भर के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर और ग्रामीण बाजारों तक की दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज चुकी हैं.

जहानाबाद. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जिले भर के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर और ग्रामीण बाजारों तक की दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज चुकी हैं. कहीं रेशम की राखियां बिक रही हैं, तो कहीं जरी, मोती और अमेरिकन डायमंड से सजी राखियों की चमक लोगों को आकर्षित कर रही है. इन राखियों पर धार्मिक प्रतीकों का भी खास ध्यान रखा गया है—कहीं ‘ॐ’ अंकित है, तो कहीं स्वस्तिक. कुछ राखियों में भगवान गणेश और शिव शंकर की प्रतिमाएं भी नजर आ रही हैं. फुटपाथ से लेकर बड़ी दुकानों तक राखियों की भरमार है. राखियों की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर गुणवत्ता और डिजाइन के आधार पर 100 से 200 रुपये तक पहुंच रही है. वहीं, चांदी की राखियों की भी मांग बढ़ गयी है. अब अमीर बहनें अपने भाई के लिए चांदी की राखियां खरीदने लगी हैं. एक दशक पहले तक इसका चलन नहीं था, लेकिन समय के साथ महंगे तोहफों का प्रचलन भी बढ़ा है. सोने-चांदी की दुकानों पर दो तरह की चांदी की राखियां उपलब्ध हैं—एक जिसमें रेशम की डोरी के साथ चांदी का डिजाइन होता है, और दूसरी जिसमें पूरी तरह चांदी से बनी कलाई पर पहनने योग्य कड़ा या चैन जुड़ी होती है. इनकी कीमत चांदी के वजन और भाव पर निर्भर करती है. रक्षाबंधन इस बार शनिवार, नौ अगस्त को मनाया जायेगा. हालांकि पूर्णिमा तिथि शुक्रवार को ही लग रही है, लेकिन उदयीमान तिथि के अनुसार पर्व शनिवार को ही मनाया जायेगा. इधर, जिले की बहनें भी राखी की खरीदारी में जुटी हैं, जिनके भाई दूर रहते हैं, उन्होंने पहले ही राखी कोरियर से भेज दी है, जबकि पास रहने वाले भाइयों के लिए बहनें स्वयं राखी बांधने की तैयारी में हैं. कोई बुधवार को ही राखी लेकर नैहर जा रही है, तो कोई गुरुवार या शुक्रवार को अपने भाई से मिलने निकलेगी. राखी के साथ मिठाइयों की दुकानों पर भी चहल-पहल दिख रही है. हालांकि फिलहाल मिठाई की बिक्री थोड़ी धीमी है, लेकिन खोआ, काजू और सूखी मिठाइयों की खरीदारी शुरू हो चुकी है. वहीं छेना और अन्य ताजगी वाली मिठाइयों की बिक्री रक्षाबंधन की पूर्व संध्या यानी शुक्रवार को तेज होने की उम्मीद है. भाई-बहन के प्रेम का यह पर्व पूरे जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाने की तैयारी हो रही है. बाजारों की गहमा-गहमी इस बात का संकेत है कि रक्षाबंधन का जादू हर उम्र के लोगों को अपनी ओर खींच रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel