27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने भरी हुंकार

शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नामांकन के बाद आर्शीवाद सामारोह में पहुंचे एनडीए के नेताओं ने लालू परिवार की बखियां उधेड़ कर रख दी.

जहानाबाद सदर

. शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नामांकन के बाद आर्शीवाद सामारोह में पहुंचे एनडीए के नेताओं ने लालू परिवार की बखियां उधेड़ कर रख दी. सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी क्रिकेट में क्रिकेटर नहीं थे, बल्कि वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते थे. उसके लिए यह मैदान में पानी लेकर जाता था. वहीं लालू की बेटी और सारण की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी सम्राट चौधरी ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू ने टूरिस्ट प्रत्याशी को सारण में उतार दिया है जिसे वहां की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि लालू राज अपहरण, दुष्कर्म, गुंडाराज, रंगदारी के लिए जाना जाता था, वहीं मोदी एवं नीतीश की सरकार अमन- चैन, विकास, रोजगार के लिए जाना जाता रहा है. जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर बना है, उसी तरह बिहार में माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर में माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. इस अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. राज्य में नीतीश कुमार बिहार का विकास किया है. सभा को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 2005 के पहले और 2024 के बाद के बिहार की तुलना कर लीजिए. चारों तरफ विकास और शांति नजर आयेगी. पीएम मोदी ने चहुंओर विकास किया है. आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है, यह नरेंद्र मोदी का ही देन है. जम्मू से लेकर कन्या कुमारी तक देश को एक सूत्र में बांध विकास कार्य को अमली जामा पहनाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि पति-पत्नी ने बिहार को अंधकार में धकेल दिया था. जब एनडीए की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को अंधकार से उजाला की ओर ले गए. आज बिहार का विकास लगातार दोहरे अंक में किया. कार्यक्रम को जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के हाथों में देश, राज्य सुरक्षित है. आज बिहार में रोजगार से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास हो रहा है. नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की ही देन है जिसे हर जिले मेडिकल, कॉलेज एवं एम्स खोला जा रहा है. आज शिक्षा के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. देश को सुरक्षित रखना है और भारत को विश्व गुरु बनाना है तो नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना ही होगा. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जदयू जात नहीं जमात की राजनीत करता रहा है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है समय आने पर सबको समान अधिकार और सम्मान देने का काम करेगा जदयू. कार्यक्रम में मंत्री सुमित कुमार, श्रवण कुमार, प्रेम कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, भीम सिंह चंद्रवंशी, सांसद दुलारचंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, पूर्व विधान परिषद संजीव श्याम सिंह, मनोरमा देवी के अलावा अमित कुमार पम्मू, महेंद्र कुमार सिंह, रामभवन कुशवाहा, मनीष शर्मा, विद्यानंद विकल, अभय शर्मा, सुनीता देवी एवं राम सिया देवी सहित कई लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें