11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : मांगों को लेकर माले ने किया प्रदर्शन

भाकपा-माले के द्वारा बिजली विभाग से 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिसकी शुरुआत पार्टी के कार्यालय से झंडा बैनर नारा लगाते हुए बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया .

अरवल

. भाकपा-माले के द्वारा बिजली विभाग से 5 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिसकी शुरुआत पार्टी के कार्यालय से झंडा बैनर नारा लगाते हुए बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया . जिसका नेतृत्व पार्टी के नगर सचिव नंदकिशोर कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा मुख्य रूप से जिले के विभिन्न गांव में जर्जर केवल तार बदलने को लेकर विद्युत विभाग कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सोपा गया. दिए गए ज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कलेर प्रखंड के कलेर, पूरा कोठी, कंचनबिगहा, दुर्गापुर, कथराईन, कमता, आषाढी, कसौटी एवं विभिन्न गांव के लिए कृषि कार्य के लिए किसानों को खेतों तक ट्यूबेल चलाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जाए एवं पोल तार के आपूर्ति की जाये. कलेर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में डबल कनेक्शन हो गया है उन्हें जांच कर काटा जाए. बकाया बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को बिजली बिल माफ किया जाए. जिले के सभी गांव में नियमित आपूर्ति किया जाए. सरकार एक तरफ सरकार 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा करती हैऔर दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति में कटौती की जाती है. कभी हवा के नाम पर तो कभी पानी के नाम पर तो कभी लोड शेडिंग के नाम पर. ग्रामीण इलाकों में सभी एलटी तार जर्जर हो चुका है.कही कही तो 11 हजार का तार भी लटका हुआ है.लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी द्वारा अनदेखा किया जाता है. जिसके कारण बात होकर पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन में मुख्य रूप से पार्टी के रामकुमार सिन्हा, मिथलेश यादव, सुरेंद प्रसाद, उमेश कुमार, राम परीक्षन राम, रामशीष पासवान, रामकुमार पासवान, सुऐब आलम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel