जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव के रहने वाले युवक को मंगलवार रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान शैलेश विंद (35 वर्ष) के रूप में हुई है. मजदूर का शव परशुरामपुरगढ़ से पश्चिम बधार से मिला है, जिसे सीने में गोली मारी गयी है. हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मृत युवक की पहचान की और परिजनों को सूचना दिया. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन की पहचान के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को सूचित किया गया. जानकारी पाकर पहुंचे कल्पा थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर हत्या के कारणों का पता करने में जुट गयी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. बताया जाता है कि युवक मंगलवार की शाम से ही गायब था. बुधवार को स्कूली बच्चे अहले सुबह बधार के रास्ते स्कूल जा रहे थे, तो देखा कि खून से लतपथ एक युवक का शव पड़ा है, जिसकी जानकारी बच्चों ने स्थानीय लोगों को दी. हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. वहीं मृतक की पत्नी ने एफआइआर दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि मृतक की पत्नी की सौतेली मौसी पड़ोस के गांव परशुरामपुर में रहती है, जहां युवक का हमेशा आना-जाना रहता था. उसी घर की एक महिला से संबंध होने की बात सामने आयी है और प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. ग्रामीण बताते हैं कि रात में आवाज भी हुई थी लेकिन सन्नाटे के बीच सोये लोगों ने आवाज पर ध्यान नहीं दिया.
होली के पहले लौटा था घर : बताया जाता है कि मृतक परदेस में रहकर काम करता था और होली के पहले वह घर लौटा था, तब से घर पर ही था और यहीं पर काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. युवक की हत्या की वारदात इलाके में चर्चा का विषय बना है. इस बाबत थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मजदूर की हत्या किस वजह से हुई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस परिजन की शिकायत का इंतजार कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम एवं एसएफएल की टीम का रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा.छह माह पहले महिला को लेकर हुआ था फरार
बताया जाता है कि परशुरामपुर के जिस महिला के साथ प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है, उस महिला के साथ छह माह पहले मृतक फरार हो गया था, जिससे महिला के परिवार में काफी असंतोष था और मंगलवार को मृत युवक घर से काम करने की बात कह कर निकला था लेकिन परशुरामपुर के समीप से उसका शव बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है