जहानाबाद नगर. मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय में जिला के प्रखर महिलाओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम महापरिवर्तन जिला महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसका संयोजन की जिम्मेदारी डॉ अंकिता गौतम को दी गयी. बैठक की अध्यक्षता डॉ अंकिता गौतम कर रही थीं. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ गौतम ने बताया कि जैसे बच्चों का पहला पाठशाला घर होता है, वैसे ही अच्छे कार्यों की शुरुआत भी घर से होती है. यदि हम महिलाएं घर के पुरुषों से पॉलीथिन त्यागने और घर के दरवाजे व गली को साफ-स्वच्छ रखने की पहल करने को प्रेरित करते रहें, तो धीरे-धीरे आसपास का वातावरण भी स्वच्छ दिखेगा. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रही शिक्षिका डिम्पी कुमारी ने बताया कि जिला के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं को अब आगे आना होगा. जिला उन्नत और विकसित होगा तो उसका सकारात्मक प्रभाव समाज के साथ-साथ परिवार पर भी दिखेगा. उसके लिए आवश्यक है कि पहले जिला गंदगी मुक्त हो, ताकि हमारे बच्चे और हमारा परिवार बीमारी मुक्त बना रहे. कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहीं जिला अग्निशमन विभाग और जिला होमगार्ड की समादेष्टा प्रभा ने मौजूद महिलाओं को अग्निशमन विभाग की नंबर 101 के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने डायल 112 के बारे में समझाते हुए बताया कि आप महिलाओं को कभी भी कोई परेशानी हो, इस नंबर का प्रयोग करें. पुलिस आपकी मदद को हमेशा तत्पर है. कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि महापरिवर्तन द्वारा ये अच्छा अभियान चलाया जा रहा है जो जिलाहित में है. जिला हमारा तो जिम्मेदारी भी हमारी होनी चाहिए कि कैसे जिला को और बेहतर बनाया जा सकता है. महापरिवर्तन आंदोलन द्वारा जारी स्वछता अभियान आने वाले समय में जिला के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. शब्दाक्षर की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने अपना सुझाव रखा कि मुख्यालय स्थित दुकानदारों और गृह मालिकों को भी जागरूक किया जाये और इसके लिए प्रत्येक 15 दिन पर महिलाओं के द्वारा स्वछता अभियान चलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है